कुंभ से पहले बदला जाएगा इलाहाबाद का नाम : केशव प्रसाद मौर्य
इलाहाबाद. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुम्भ से पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया जाएगा। हालांकि यह नाम कब तक बदला जाएगा, इसको लेकर किसी निश्चित तिथि का ऐलान नहीं किया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद कहा कि कुंभ के आयोजन से पहले इलाहाबाद बदलकर प्रयागराज हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी को सड़कों का स्वर्ग बनाने का संकल्प लिया है। सड़कों कि निर्माण में पिछली सरकारों की तुलना में तीस फीसदी लागत कम हुई है।
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में अस्सी किलोमीटर का रिंग रोड़ जल्द बनेगा।
डिप्टी सीएम ने दी 450 करोड़ की सौगात
डिप्टी सीएम ने अपने विभाग लोक निर्माण विभाग की ओर से इलाहाबाद मंडल को 450 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है।
उन्होंने गुरुवार को इलाहाबाद मंडल की 85 सड़कों का लोकार्पण और 69 कार्यों का शिलान्यास किया।