Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बारिश से रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंसी, कानपुर-झांसी रेलवे रूट बाधित

बारिश से रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंसी, कानपुर-झांसी रेलवे रूट बाधित
X

कानपुर देहात के रनिया स्थित पांमा व रसूलपुर सेक्शन के बीच मानव रहित गेट के नीचे बने भूमिगत रास्ते की पुलिया की मिट्टी व गिट्टी धंस गई। मूसलाधार बारिश के कारण उक्त घटना हुई है। मिट्टी धंसने से कानपुर झांसी रेलमार्ग बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने काशन देकर धीरे धीरे ट्रेनों को आवागमन शुरू कराया है।

बीते 24 घंटे से कानपुर देहात और उसके आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। एेसे में पांमा और रसूलपुर के बीच बिराहिनपुर गांव के सामने किलोमीटर 1319 के खंम्भा नंबर 30 व 32 के बीच गेट नंबर 226 मानव रहित गेट के नीचे जाने वाले रास्ते पर मिट्टी धंस गई। पुलिया के कमजोर होने की सूचना पर ट्रेनों को उनके आखिरी स्टाप या फिर आउटर पर ही रोक दिया गया। सुबह छह बजते बजते अप व डाऊन पर कई ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा। सूचना पर जूही यार्ड से रेल पथ निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की पड़ताल में अब तक पता चला है कि करीब चार फुट मिट्टी व गिट्टी धंसी है। मरम्मत कार्य शुरू कराया गया मगर बारिश के कारण उसमें भी लगातार दिक्कत आ रही थी। बोरियों में मिट्टी व गिट्टी भरकर पुलिया को व्यवस्थित किया जा रहा है। दोपहर होते होते क्षतिग्रस्त ट्रैक के नीचे काम चलाऊ व्यवस्था कर 10 किलोमीटर की रफ्तार से कांसन देकर ट्रेनें गुजारा गया है।

Next Story
Share it