मुरादाबाद बिलारी लूट की झूठी सूचना देने वाले को पुलिस ने लिया हिरासत में

बिलारी। रुस्तम नगर सहसपुर के व्यक्ति द्वारा अपने साथ दिल्ली से आते वक्त एक लाख से अधिक की लूट की कहानी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी हसीब अहमद को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
हबीब अहमद ने पुलिस को सूचना दी कि वह बुधवार को दिल्ली से आ रहा था। कहा कि अपने साथ एक लाख पंद्रह हजार रूपये की रकम लेकर आ रहा था कि संभल रोड की तरफ उस से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बैग लूट लिया और फरार हो गए ।पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरे की की फुटेज को खंगाला। इसके अलावा हबीब अहमद की तहरीर पर पुलिस ने लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिसिया पूछताछ में कुछ समय के बाद ही लूट की घटना झूठ साबित हो गई। आरोपी ने बताया था कि उसने पत्नी के तानों से तंग आकर लूट की घटना रची थी। लिहाजा घटना पूरी तरह से झूठ है ।पुलिस ने पूरे मामले में बयान दर्ज कर मुकदमे को एक्सपंज कर दिया। जबकि लूट की सूचना देने वाले आरोपी हबीब अहमद का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद