यूनिफार्म एवं बैग वितरण समारोह आयोजित,

जौनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय उदरेजपुर विकासखंड सिकरारा जनपद जौनपुर में निशुल्क पाठ पुस्तक यूनिफार्म एवं बैग वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अतुल प्रकाश यादव ब्लॉक इकाई सिकरारा के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव मंडलीय मंत्री कुंवर यशवंत सिंह जिला महामंत्री डॉ श्याम शरण सिंह जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार सरोज उपस्थित रहे । समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा जनपद जौनपुर सिराज ए हिंद की धरती है यहां से प्रतिवर्ष उच्च पदों पर छात्र छात्राओं का चयन होता रहता है जिसमें सिकरारा ब्लॉक का प्रमुख स्थान रखता है । खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय में प्रार्थना का विशेष महत्व होता है क्योंकि प्रार्थना से ही बच्चों में समर्पण की भावना विकसित होती है । कार्यक्रम के बाद पर्यावरण को संतुलित करने के लिए विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया गया । विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था तथा पुष्प एवं तरह-तरह के पौधों से सुसज्जित विद्यालय परिवेश को देखकर अतिथियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सिकरारा के मंत्री संतोष कुमार कनौजिया को सम्मानित किया । अंत में स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों द्वारा निकाली गई रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त संरक्षक मोहम्मद असलम तथा संचालन ब्लॉक इकाई सिकरारा के अध्यक्ष देशबंधु यादव ने किया । ब्लॉक इकाई सिकरारा के मंत्री संतोष कुमार कनौजिया ने आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ,न्याय पंचायत समन्वयक अनंत प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ,राजेंद्र प्रसाद प्रजापति ,सुधा रानी ,कुसुम सिंह ,अनुपम श्रीवास्तव ,ग्राम प्रधान सहित तमाम अभिभावक गण उपस्थित रहे ।