Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इब्राहिमशाह मस्जिद के प्रबंधक जुनैद कादिरी का हज यात्रा के पूर्व हुआ स्वागत

इब्राहिमशाह मस्जिद के प्रबंधक जुनैद कादिरी का हज यात्रा के पूर्व हुआ स्वागत
X

अयोध्या। फैजाबाद, स्वर्गद्वार वार्ड के अडगडा स्थित हजरत सैयय्द शाह मोहम्मद इब्राहिम शाह मस्जिद के प्रबंधक मोहम्मद जुनैद कादिरी गुरूवार की सुबह हज यात्रा के लिए मक्का मदीना हेतु रवाना हुए।

इससे पूर्व उनका यहा पर उनके शुभचिंतको और अन्य लोगों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मोहम्मद मज्जन अली, कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव शैलेंद्रमणि पाण्डेय, आशिक अली, मो. रफीक, मोहम्मद चांद, राम कुमार श्रीवास्तव, लाला भाई और मदरसे के सभी छात्र आदि अन्य ने माला पहनाकर स्वागत किए। इसके साथ ही सभी ने उनके हज यात्रा के सकुशल पूरा होने की कामना भी किए।

Next Story
Share it