Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पहली तेज बारिश में डूबा यूपी में बना देश का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड स्वीमिंग पूल की तरह नजर आने लगा

पहली तेज बारिश में डूबा यूपी में बना देश का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड स्वीमिंग पूल की तरह नजर आने लगा
X

गाजियाबाद । दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश ने लोगों का सामान्य जीवन तक प्रभावित कर दिया है। बारिश का पानी जहां सड़कों पर भरा तो उसने यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बने देश के सबसे लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड रोड को भी अपनी चपेट में लिया। इस रोड पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से कई फीट तक पानी भर गया।

स्वीमिंग पूल की तरह नजर आने लगा एलिवेटेड रोड

पानी भरने के बाद स्थिति यह बन गई कि यह एलिवेटेड रोड स्वीमिंग पूल की तरह नजर आने लगा। बता दें देश के सबसे लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड रोड का उद्घाटन 30 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। इस दौरान जीडीए ने एलिवेटेड रोड की तकनीक और खूबी का खूब बखान किया था।

दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह लगा जाम

वहीं, बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में लोगों को सुबह भीषण जाम का सामना करना पड़ा है।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और बारिश रुक-रुककर होती रहेगी। शाम चार बजे के बाद बारिश से हल्की राहत मिलने के आसार हैं।

यह देश का सबसे लंबा (10.30 किमी) एलिवेटेड रोड है। चंडीगढ़, नोएडा और बेंगलुरू शहर में एलिवेटेड रोड की लंबाई गाजियाबाद से कम है। दिल्ली वालों के लिए इस एलिवेटेड रोड से होकर मेरठ, देहरादून या हरिद्वार जाना अब और आसान हो गया है, क्योंकि इस रास्ते से होकर दिल्ली से मेरठ की दूरी 5 से 7 किलोमीटर कम हो गई है।गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 1147.60 करोड़ की लागत से निर्माण कराया है। प्राधिकरण का दावा है कि सिंगल पिलर पर बनी छह लेन की यह एलिवेटेड रोड देश में सबसे लंबा है।

Next Story
Share it