नाबालिग को अगवा कर होटल में रेप,बनाया अश्लील वीडियो

मेरठ में नाबालिग छात्रा को अगवा कर रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके जान-पहचान के एक युवक ने अपने चार साथियों के साथ स्कूल जाते समय उसे अगवा कर लिया और उसके साथ रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, यह मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगलाताशी का है।यहां रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही इलाके के मन्नू नाम के शख्स पर कुछ लोगों के साथ मिलकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, वह बीती 19 जुलाई को साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में मन्नू अपने चार साथियों के साथ मिला और छात्रा को जबरन कार में खींच लिया और रूमाल से कुछ सूंघाकर उसे एक होटल में ले गए। आरोप है कि वह वहां पर उसके साथ रेप किया।
छात्रा के मुताबिक मन्नू इस घटना का मुख्य सूत्रधार है दुष्कर्म की इस वारदात की वीडियो क्लिप भी बनाई थी। छात्रा के मुंह खोलने पर वीडियो क्लिप को वायरल करने और परिवार सहित उसको जान से मारने की धमकी दी थी। छात्रा ने डर की वजह से अपने परिवार को कुछ नहीं बताया आज स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी कि छात्रा स्कूल नहीं आ रही है, तो परिवार ने छात्रा से कारण पूछा। पीड़िता ने रोते हुए पूरी कहानी अपनी मां से बयां की। पीड़िता की मां ने कंकरखेड़ा थाने में मन्नू और उसके साथियों के खिलाफ रेप की तहरीर दी है, साथ ही वीडियो क्लिप बनाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने छात्रा का मेडिकल जांच करवा रहीहै। एसपी ने कहा कि नामजद आरोपियों को पकड़ने का प्रयास चल रहा है, आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जायेंगी मामले में सत्यता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।