Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हरदोई में भी मिला इस्लामिया स्कूल

हरदोई में भी मिला इस्लामिया स्कूल
X

हरदोईः मजहब के नाम पर खुले स्कूलों के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आते ही शिक्षा विभाग के अफसरों ने स्कूल खंगालना शुरू कर दिया है । हरदोई के बावन कस्वे में प्राइमरी विद्यालय इस्लामिया में संचालित होना पाया गया है। बताया जाता है कि यह विद्यालय लगभग 50 साल पुराना है।

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद एटा का निरीक्षण किया था निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्राइमरी के विद्यालय में इस्लामिया शब्द लगा था इसलिए उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में किसी जात मजहब के नाम पर स्कूल नहीं चलने दिए जाएंगे।

इस विद्यालय से इस्लामिया शब्द को हटाने का आदेश भी जारी किया। इसी क्रम में अपने जिले में भी इस्लामिया स्कूल ढूंढे जाने लगे। ढूंढने के दौरान बावन कस्बे के मोहल्ला खेड़ा पर प्राइमरी विद्यालय इस्लामिया के नाम से चलता हुआ पाया गया इसकी बिल्डिंग कुछ सालों पहले बनी है इससे पहले यह विद्यालय इमामबाड़ा में चलता था।

बावन कस्बे के नवाब रहे सैयद कम्मू मियां ने लगभग 90 साल पहले इसकी शुरुआत इमामबाड़े में कराई थी। उसके बाद उनके बेटे सैय्यद अनिशुल हसन ने इस विद्यालय की देखरेख की। बाद में सरकारी बिल्डिंग खेड़े पर तैयार हो गयी जहां पर यह विद्यालय संचालित होने लगा।

यहां के रहने वाले लोगों का मानना है कि स्कूल में पढ़ाई अच्छी होती है और शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर कुछ समय की छुट्टी मिल जाती है। अन्य स्कूलों की तरह इस स्कूल में भी संडे को ही छुट्टी रहती है। लोगों का कहना है कि नाम अच्छा है इसलिए इसका नामकरण कर दिया गया है। हालांकि इस स्कूल में मुस्लिम बच्चों की संख्या अधिक है और सरकारी स्कूलों के सभी कोर्स के साथ उर्दू भी पढ़ाई जाती है।

Next Story
Share it