Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजम खां की बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग ने शुरू की जांच

आजम खां की बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग ने शुरू की जांच
X

सपा नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ एक और जांच शुरू हो गई है। यह जांच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के आदेश पर आयकर विभाग के उप निदेशक (जांच) ने शुरू की है। उन्होंने शिकायतकर्ता से जांच में सहयोग की अपेक्षा की है।

पूर्व मंत्री आजम खां के सियासी विरोधी उनकी घेराबंदी में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खां लाला ने राज्यपाल से शिकायत कर आजम खां पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिस पर राज्यपाल ने डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स की जांच प्रकोष्ठ को जांच के आदेश दिए। मुरादाबाद के आयकर उप निदेशक जांच एमके पांडेय ने राज्यपाल के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने इस संबंध में फैसल खां लाला ने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के साक्ष्य मांगे हैं।

आजम समर्थक ने खून से लिखा मोदी को खत

आजम खां के एक समर्थक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से खत लिखकर प्रदेश सरकार पर पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां को परेशान करने का लगाया है। सपा ने तय किया है कि समर्थक रोज प्रधानमंत्री को खून से खत लिखेंगे। आजम खां के समर्थक फसाहत अली खां शानू ने प्रधानमंत्री को खून से लिखे खत में कहा है कि भाजपा की प्रदेश सरकार पहले दिन से आजम खां को परेशान कर रही है।

आजम खां ने गरीबों को तालीम देने के लिए जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी लेकिन उसके खिलाफ भी साजिश की जा रही है। प्रधानमंत्री से उत्पीड़न बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री को निर्देश देने की मांग की गई है।

Next Story
Share it