Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अलवर मॉब लिंचिंग: झूठा निकला अकबर के साथी का बयान, मुल्ला ने नहीं बेची गाय

अलवर मॉब लिंचिंग: झूठा निकला अकबर के साथी का बयान, मुल्ला ने नहीं बेची गाय
X

अलवर के मॉब लिंचिंग मामले में एक बड़ा सच सामने आया है. घटना के दौरान मारे गए अकबर उर्फ रकबर के पास से जो गाय मिली थी वो बडौदामेव के लाडपुर से नहीं खरीदी गई थी. जबकि पुलिस के रिकॉर्ड और रकबर के दूसरे साथी ने बताया था कि गाय उन्होंने लाडपुर से खरीदी थी. ऐसे में मृतक के परिजन और उसके साथी के बयान पर संदेह पैदा हो गया है.

जिस मुल्ला खां से गाय खरीदने की बात कही जा रही है, उस परिवार ने कोई भी गाय बेचने से इनकार कर दिया है. लाडपुर में रहने वाले मल्ला और सुन्ने खान के परिजनों ने कहा है कि हमने कोई गाय नहीं बेची है. पुलिस भी पूछताछ के लिए आयी थी, उन्हें बता दिया है. उनके पास केवल एक गाय है.

21 जुलाई की रात ललावंडी गांव में गो तस्करी के शक में भीड़ ने कोलगांव हरियाणा निवासी अकबर उर्फ रकबर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस रकबर और दोनों गायों को रामगढ़ थाने ले आई. रात करीब साढे़ तीन बजे दोनों गायों को थाने से सात किलोमीटर दूर सुधासागर गौशाला में छुड़वाया गया. जबकि घायल रकबर की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई.

इस मामले में दर्ज एफआईआर में पुलिस ने बताया कि रकबर और उसका साथी बडौदामेव के लाडपुर से दुधारू गाय खरीदकर ललावंडी के रास्ते से कोलगांव लेकर जा रहे थे. इस मामले में जब लाडपुर के मुल्ला और सुन्ने खां के परिजनों से बातचीत की तो, उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गाय नहीं बेची है.

लाडपुर गांव पहाडी की तलहटी में बसा हुआ है. गांव के मुल्ला और सुन्ने खां बाहर गए हुए थे. मुल्ला की पत्नी हारूनी ने बताया कि मुल्ला मजदूरी करने के लिए अलवर गया हुआ है. उसने कहा कि उसके पास कोई गाय नहीं है सिर्फ गाय की एक बछिया है. तीन दिन पहले उन्होंने किसी को गाय नहीं बेची है. चार से पांच माह पहले जरूर एक गाय गांव में ही बेची थी, लेकिन उसकी बाद में मौत हो गई. सुन्ने खां की पत्नी मनसीदा बोली कि उनके पास एक दुधारू गाय है. सुन्ने खान गाड़ी चलता है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उनसे पूछताछ करने के लिए पुलिस भी गांव में पहुंची थी. उन्होंने पुलिस से भी यह कहा कि उन्होंने गाय नहीं बेची है.

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया था कि मृतक रकबर खान ने घायल अवस्था मे पुलिस को बताया था कि गायों को लाडपुर से लाया गया है. इसके बाद पुलिस आज गांव में पहुंची और पूछताछ की थी.

Next Story
Share it