Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी फर्जी निकली एक लाख रुपये की लूट की घटना

मुरादाबाद बिलारी फर्जी निकली एक लाख रुपये की लूट की घटना
X

बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर निवासी हबीब अहमद पुत्र अब्दुल रहमान ने कोतवाली पुलिस को झूठी सूचना दी थी कि वह दिल्ली से रकम लेकर आ रहा था जो बिलारी पहुंचते ही दो बाइक सवारों ने लूट ली। सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और बारीकी से जांच की, जो घटना झूठी पाई गई। पुलिस आरोपी को झूठी खबर देकर पुलिस को गुमराह करने के संबंध में जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

बुधवार को गांव निवासी हबीब अहमद दिल्ली में कटपीस के कपड़े की फेरी का कार्य करता है। वहां पर एक लाख रूपये के करीब रकम एकत्रित कर ली है। वर्तमान में सहसपुर में एक मकान में किराए पर रह रहा था। पत्नी फरजाना का कहना था कि हम दिल्ली नहीं जाएंगे। सहसपुर में ही कोई प्लॉट ले लो यहीं पर रहेंगे। लेकिन वह दिल्ली से बिलारी पहुंचा और बिलारी उतरते ही षड्यंत्र रच कर उसने शोर मचा दिया कि उससे एक लाख पंद्रह हजार रुपये नीले बैग में थे। जो दो बाइक सवारों ने लूट लिए हैं। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से जांच की तो पाया कि उसने खुद ही षड्यंत्र रचा है। इस बात को वह मानने के लिए तैयार नहीं था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सिरसी में एक सीसीटीवी कैमरे में वह बस से उतरते हुए कैद हो गया और वह वीडियो पुलिस के हाथ लग गई। उसमें वह बस से खाली हाथ उतर रहा था और सर से सफेद अंगोछा लपेटे था। जब वह वीडियो बिलारी लाकर उसे दिखाई तो वह टूट गया और सच्चाई बोल दी। पुलिस ने महज 2 घंटे के अंदर ही झूठी लूट का खुलासा कर दिया। अब पुलिस आरोपी को षड्यंत्र रच कर पुलिस को गुमराह कर नेगी संबंधित धाराओं में जेल भेजने की तैयारी कर रही है।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it