झूठी खबर के खिलाफ लामबंद हुए कांग्रेसी

बदायूँ - आज कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक आपात बैठक आयोजित की गई बैठक में कार्यकर्ताओं ने ब्लैक मेलिंग पत्रकार बोधपल सिंह गौतम उर्फ बी पी गौतम के प्रति हमारे कांग्रेस के नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य श्री योगेंद्र पल सिंह तोमर के खिलाफ झूठी खबर अपने वेब प्रोटल पर लिखने पर रोष व्यक्त करते हुए पत्रकार बोधपाल गौतम का पुतला दहन किया बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये प्रदेस कांग्रेस के महासचिव श्री ओमकार सिंह ने कहा पोर्टल न्यूज के एक फर्जी पत्रकार जो बदायूँ में ब्लैक मेलर के नाम से मशहूर है उसने एक आगरा मंडल के सबसे बड़े इनकम टैक्स देने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री योगेंद्र पल सिंह तोमर के खिलाफ भूमाफिया, अलीगढ़ के अजगर जैसे शब्दो का प्रयोग कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य की आवमनना की गई इस पत्रकार के विरूद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आई टी एवम सोशल मीडिया की धाराओं के अंतर्गत रिपोर्ट लिखवाई जाएगी। पीसीसी सदस्य श्री पीयूष रंजन, श्री शान मोहम्मद, श्री छोटे लाल भुर्जी, श्री आतिफ खान, ने फर्जी पत्रकार पोर्टल न्यूज चला रहा बोधपाल गौतम के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए कहा यह फ़र्ज़ी पत्रकार पहले भी बड़े लोगो को फ़र्ज़ी न्यूज लिखकर ब्लैक मेलिंग करता रहा है युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री शफी अहमद ने कहा कि इसने देवी चिरपहिता को लेकर भी देश के गृह मंत्री की आवमनना की गई इस पत्रकार के विरूद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आई टी एवम सोशल मीडिया की धाराओं के अंतर्गत रिपोर्ट लिखवाई जाएगी। पीसीसी सदस्य श्री पीयूष रंजन, श्री शान मोहम्मद, श्री छोटे लाल भुर्जी, श्री आतिफ खान, ने फर्जी पत्रकार पोर्टल न्यूज चला रहा बोधपाल गौतम के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए कहा यह फ़र्ज़ी पत्रकार पहले भी बड़े लोगो को फ़र्ज़ी न्यूज लिखकर ब्लैक मेलिंग करता रहा है युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री शफी अहमद ने कहा कि इसने देवी चिरपहिता को लेकर भी देश के गृह मंत्री श्री स्वामी चिन्मयानंद को भी ब्लैक मेल करने का प्रयास किया था। कंग्रेसजनो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री योगेंद्र पल सिंह तोमर के द्वारा दिये गए लीगल नोटिस पर अधिकारियों से कार्यवाही करने की मांग की है बैठक में अनुशासन समिति की चेयरमैन श्रीमती प्रेमलता, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रफत अली खान, पूर्व अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन वफ़ाति मियां, अल्पसंख्यक विभाग के वाइस चेयरमैन बब्बू चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव वीर पाल सिंह यादव, युवा कांग्रेस के महासचिव जमशेद तुर्क, साजिद, अमन सोमवीर सिंह, राजीव, अनस, योगेश शर्मा, नाजिम चौधरी, शहंशाह, नदीम अंसारी, राजू, अमन फ़ारूक़ी, आशु साहू, शाहरुख फ़ारूक़ी, मोहम्मद उमर खान आदि मौजूद रहे