Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पुलिस ने भोंपू अभियान चला कर ग्रामीणों से अपराधियों पर नजर रखने एवं सहयोग करने की अपील की
पुलिस ने भोंपू अभियान चला कर ग्रामीणों से अपराधियों पर नजर रखने एवं सहयोग करने की अपील की
BY Anonymous25 July 2018 11:37 AM GMT

X
Anonymous25 July 2018 11:37 AM GMT
मुरादाबाद थावला बिलारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थामला समेत कई गांवों में कोतवाली पुलिस ने शासन के निर्देशानुसार भोंपू अभियान चलाया जिसमें गांव गांव जाकर ग्रामीणों को अपराधियों के बारे में बताया और ग्रामीणों से अपराधियों पर नजर रखने एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की थामला गांव में लंबे समय से चल रहे मीट के कारोबार के चलते प्रतिबंधित पशुओं के काटे जाने को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भोंपू से आवाज़ लगाई साथ ही साथ अपराधियों के घर-घर जाकर उनके खिलाफ लिखे गए मुकदमा की जानकारी दी भूरा पुत्र बाबू मुस्लिम पुत्र मजीद शकील शकील पुत्र हमीद सालिम पुत्र अनीश वसीम यूनुस फरीद जाहिद पुत्र गढ़ कल्लू कमर पुत्र रफीक इकबाल पुत्र Haider आदि अपराधियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story