Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस ने भोंपू अभियान चला कर ग्रामीणों से अपराधियों पर नजर रखने एवं सहयोग करने की अपील की

पुलिस ने भोंपू अभियान चला कर ग्रामीणों से अपराधियों पर नजर रखने एवं सहयोग करने की अपील की
X

मुरादाबाद थावला बिलारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थामला समेत कई गांवों में कोतवाली पुलिस ने शासन के निर्देशानुसार भोंपू अभियान चलाया जिसमें गांव गांव जाकर ग्रामीणों को अपराधियों के बारे में बताया और ग्रामीणों से अपराधियों पर नजर रखने एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की थामला गांव में लंबे समय से चल रहे मीट के कारोबार के चलते प्रतिबंधित पशुओं के काटे जाने को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भोंपू से आवाज़ लगाई साथ ही साथ अपराधियों के घर-घर जाकर उनके खिलाफ लिखे गए मुकदमा की जानकारी दी भूरा पुत्र बाबू मुस्लिम पुत्र मजीद शकील शकील पुत्र हमीद सालिम पुत्र अनीश वसीम यूनुस फरीद जाहिद पुत्र गढ़ कल्लू कमर पुत्र रफीक इकबाल पुत्र Haider आदि अपराधियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद



Next Story
Share it