Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गांधी पार्क के निकट सड़क पर छिनैती 115000 रुपया लूट कर बदमाश फरार

गांधी पार्क के निकट सड़क पर छिनैती 115000 रुपया लूट कर बदमाश फरार
X

मुरादाबाद बिलारी नगर में गांधी पार्क के निकट सड़क पर सहसपुर निवासी हबीब अहमद पुत्र अब्दुल रहमान का बैग बाइकर्स ने छीना बताया कि बैग में 115000 नगद 1 किलो चाय की पत्ती 8:00 साबुन रखे हुए थे वह कुछ दूर तक बदमाशों के पीछे भागा भी परंतु बाइक से हाईवे की ओर फरार हो गए सूचना पर पुलिस हुई सक्रिय और पीड़ित से की पूछताछ पीड़ित का कहना है कि वह दिल्ली में कटपीस के कपड़े फेरी लगाकर बेचता है एक कमेटी के पैसे उठा कर लाया था गांव में एक प्लाट खरीदने का विचार था उसको देने थे दिल्ली से संभल तक बस में आया वहां तक इसका साला भी साथ था संभल से प्राइवेट वाहन द्वारा बिलारी आया प्राइवेट अड्डे से रिक्शा पकड़ने को बैग लेकर पैदल ही जा रहा था कि 1:00 बजे बाइक पर सवार दो युवक पीछे से थैला छीन कर भाग गए किसने बताया लुटेरे काले रंग की बाइक पर सवार थे एक पेंट पहने था और दूसरा कैफ्री पुलिस पीड़ित से बात करके घटना के तथ्य जुटा रही है.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it