Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फैजाबाद में तीन तेज रफ्तार वाहनों में भीषण टक्कर, हादसे में तीन की मौत

फैजाबाद में तीन तेज रफ्तार वाहनों में भीषण टक्कर, हादसे में तीन की मौत
X

फैजाबाद लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज हुए भीषण हादसे में तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। हादसा पटरंगा थाना अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गनौली के सामने सुबह करीब सात बजे हुआ। जिसमें एक छोटा डाला जो कि कूड़ा सादात पास स्थित नवीन सब्जी मंडी से हरी सब्जी लादकर लखनऊ की ओर जा रहा था, का अगला चक्का फट गया। वहीं, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक जोरदार टक्कर मारकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी सड़क को क्रॉस करते हुए किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराया।

उधर, लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी का चालक जब तक गाड़ी रोक पाता तब तक वह भी ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में छोटा डाला में सवार चालक सहित तीन की लोगों की मौत हो गई।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला जिसमें से तीन की मौत हो चुकी थी। एसयूवी में सवार पांच लोगों में से चालक घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में भर्ती करवाया गया है।

Next Story
Share it