Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आंख मारने के लिए हफ्ते में तीन बार इटली जाते है राहुल गांधी

आंख मारने के लिए हफ्ते में तीन बार इटली जाते है राहुल गांधी
X

बलियाः अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बलिया की बैरिया सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया।

उन्होंने पिछले दिनों लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा आंख मारने और पीएम को गले लगाने के मामले में चुटकी ली। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आंख मारने के लिए हफ्ते में तीन बार इटली जाते हैं। उनका असली जीवन आंख मरना है राजनितिक जीवन सिर्फ दिखावा मात्रा है।

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस व्यक्ति में इंसान का लक्षण ही नहीं है। राहुल गांधी एक पोलेटिकल विकलांग है, क्योकि कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति जब कोई गले मिलने नहीं चाहता तो उसके साथ झुककर सोकर गले नहीं मिलता। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को स्वाभिमानी बताते हुए कहा कि उन्होंने संसद की मर्यादा का पालन किया और उनसे नहीं मिले।

विधायक सुरेंद्र सिंह ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्ष पार्टियां राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया तो यह समझ लीजिये कि यह एक राजनैतिक नौटंकी का गोल होगा।

उन्होंने कहा कि इस महागठबंधन की नौटंकी के सुपर हीरो राहुल गांधी होंगे जो आँख मारने, मटकाने का काम करते हैं। इतना ही नहीं उनके इशारे पर बाकि लोग नौटंकी में अपनी अपनी भूमिका अदा करते हैं।

बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा की मायावती तो गेट खुलवाई के दो लाख, बगल में बैठने के लिए दो लाख, मुंह खुलवाई के दो लाख, झपकी लेने पर भी दो लाख रुपए लेती हैं। जहां पैसा ही लेना सब कुछ है ऐसे लोग देश का क्या भला करेंगे।

Next Story
Share it