Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा नेता के भाई पर चाकुओं से हमला

भाजपा नेता के भाई पर चाकुओं से हमला
X

उन्नावः कार से घर वापस आ रहे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उन्नाव शहर नगरअध्यक्ष विनय सिंह के भाई विजय पर पर कुछ अज्ञात 7 -8 बदमाशों ने जान लेवा हमला कर दिया। इस हमले में गोली लगने से बच गए विजय सिंह पर फिर चाकू से हमला किया गया।

वहीं भाजपा नेता के भाई को पिटता देख आस पास के लोगां ने बचाने का प्रयास किया तो हमलावर कई राउंड गोली चला कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायल विजय को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बीजेपी नेता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस हमलावरों को पकड़ने में जुट गई है।

आपको बता दें ये पूरी घटना उन्नाव शहर कोतवाली वाली क्षेत्र के दरोगा बाग स्थित एक स्कूल किंगशन के पास की है। यहां बीजेपी युवा मोर्चा उन्नाव के नगर अध्यक्ष विनय सिंह के भाई अपनी आई ट्वेन्टी कार से अपने एक दोस्त इमरान के घर से मिल कर वापस आ रहे थे। तभी राश्ते मे फ़हद नाम के एक युवक ने बीजेपी नेता के भाई विजय सिंह को कार रोकने के लिए कहा। वहीं विजय ने जैसे ही कार की स्पीड धीमी कर कार के शीशे को नीचे किया, युवक फहद ने कार की चाभी छीनने का प्रयास करने लगा। विजय सिंह कुछ समझ पाते कि 7 से 8 युवकों ने विजय पर हमला कर दिया।

वहीं उसे कार से खींचने लगे घायल विजय के मुताबिक हमलावर उसे कार से खींच पीटने लगे। उन पर चाकुओं से हमला किया गया। गंभीर रूप से घयाल कर दिया वही अकेला पिट रहे बीजेपी नेता के भाई को देख आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने कई राउंड फायरिग कर उन्नाव में एक बार फिर भय का माहौल बना दिया।

पुलिस इसे दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश का मामला बता रही है।

Next Story
Share it