10वीं क्लास की छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, पुलिसकर्मी समेत दो गिरफ्तार
मुरादाबाद. 10वीं क्लास की छात्रा से अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा को अगवा किया और इसके बाद उसका गैंगरेप किया। एसएसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने जवान और दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। 15 वर्षिय नाबालिग छात्रा शहर के नामी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ती है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस के जवान देवेंद्र ने अपने एक अन्य साथी के साथ पहले तो छात्रा का कार से अपहरण किया गया और उसके बाद उसे जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गैंग रेप किया गया।
गैंग रेप की वारदात को शहर के एक होटल में अंजाम दिया गया। घटना के बाद छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी जवान और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पीड़ित के परिजनों का आरोप है की आरोपी 4 से 5 है और रसूखदार घरो से ताल्लुक रखते है। जिसके कारण उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। वही आरोपी जवान अपने को बेकसूर बता रहा है।