महाराष्ट्र बंद : ईस्टर्न एक्सप्रेसवे ब्लॉक, स्कूल और दुकानें बंद, लोकल भी थमी
विजय तिवारी की रिपोर्ट
मुंबई: आरक्षण की मांग को लेकर मराठा आंदोलन ने फिर तेज़ी पकड़ ली है. मराठा मोर्चा ने आज मुंबई बंद बुलाया है. इसके साथ ही ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ भी बंद है. बंद के दौरान मराठा मोर्चा ने मुंबई की ओर जानेवाली ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को जाम कर दिया. हालांकि 20 मिनट बाद आंदोलनकारी हाइवे से हट गए. फ़िलहाल मुंबई में बंद का बहुत ज़्यादा असर नहीं दिख रहा है. लोकल ट्रेनें समय से चल रही हैं. बेस्ट बसें भी सड़कों पर हैं. हालांकि सुबह नवी मुंबई के घनसोली में 2 बसों पर पत्थर फेंके गए. मुंबई बंद में स्कूल और कॉलेजों को शामिल नहीं किया गया है, फिर भी कुछ जगहों पर एहतियातन स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. मराठा मोर्चा ज़रूरी सेवाओं को भी प्रभावित नहीं करने का फ़ैसला लिया है. मुंबई समेत दूसरे इलाक़ों में बंद को देखते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. ताक़ि कोई अप्रिय घटना हो तो उससे सख़्ती से निपटा जाए. इससे पहले मंगलवार को मराठा मोर्चा ने महाराष्ट्र के बाक़ी हिस्सों में बंद बुलाया था. इस दौरान कई जगहों पर मराठा आंदोलन हिंसक हो गई. हिंसा में एक पुलिसवाले की मौत हो गई. कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कई जगह चक्का जाम भी हुआ, जिससे लोग इधर-उधर फंसे रहे. मंगलवार को बंद का सबसे ज़्यादा असर औरंगाबाद ज़िले में दिखा. यहां आरक्षण समर्थक एक युवक ने ख़ुदकुशी की कोशिश की, जिसमें वो बुरी तरह से ज़ख़्मी हुआ है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आंदोलनाकारियों ने यहां कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की. सिर मुंडाकर अपना विरोध जताया.
मराठा मोर्चा महाराष्ट्र बंद का असर वसई विरार नालासोपारा में भी मिला जुला असर देखने को मिला,कही - कही पर रास्ते को जाम करके बैठे है,आने - जाने वाले गाड़ियों को रोकते है वही पर आन्दोलन करियो ने दुकानों दारो के समान को फेकते हुए और धक्का - मुक्की करके दुकान को भी बंद करवा दिया है
मराठा समाज आंदोलन का असर गोराई बोरीवली पश्चिम में देखने को मिला. वहां की जनता अपने काम पर जाने के लिए काफी परेशान नजर आई. आवागन के साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस स्टेशन में मराठा समाज के लोगों को पुलिस वैन में ले गई है.
- मराठा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ठाणे में बसों की आवाजाही को रोक दी है जिसके कारण बस स्टॉप पर भीड़ बढ़ गई है.
- मराठा आरक्षण आंदोलन: दुकान बंद कराने के दौरान महाराष्ट्र के लातूर में दो समूहों के बीच झड़प की खबर है. बताया जा रहा है कि जब मराठा आंदोलन के समर्थक जब जबरन दुकान बंद कराने गये तभी यह घटना घटी
मुंबई समेत दूसरे इलाक़ों में बंद को देखते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना हो तो उससे सख़्ती से निपटा जाए. इससे पहले मंगलवार को मराठा मोर्चा ने महाराष्ट्र के बाक़ी हिस्सों में बंद बुलाया था. इस दौरान कई जगहों पर मराठा आंदोलन हिंसक हो गई. हिंसा में एक पुलिसवाले की मौत हो गई. कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कई जगह चक्का जाम भी हुआ, जिससे लोग इधर-उधर फंसे रहे.
मंगलवार को बंद का सबसे ज़्यादा असर औरंगाबाद ज़िले में दिखा. यहां आरक्षण समर्थक एक युवक ने ख़ुदकुशी की कोशिश की, जिसमें वो बुरी तरह से ज़ख़्मी हुआ है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आंदोलनाकारियों ने यहां कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की और सिर मुंडाकर अपना विरोध जताया.
मराठा समाज का आरोप है कि पिछले साल के मूक आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने साल भर में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. उलटे गैर जिम्मेदार बयानबाजी कर हमारी भावनाओं से खिलवाड़ किया है. मराठा मोर्चा आरक्षण की मांग है कि आरक्षण का भरोसा पूरा हो. सरकारी नौकरियों, शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू हो, ताक़ि मराठा समाज आगे बढ़ सकें. महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा किसान मराठा हैं, ऐसे में मराठा मोर्चा स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशें लागू करने की मांग कर रहा है. साथ ही SC-ST ऐक्ट में बदलाव की मांग कर रहे हैं.