Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
X

गोरखपुर के खोराबार थाना के कुसम्ही जंगल के पास मंगलवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. बेखौफ बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों की फायरिंग में एसओ खोराबार समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश शिवसरन गोली लगने से घायल हो गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.

घायल बदमाश शिवसरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है. बता दें कि घायल बदमाश शिवसरन हत्या के एक मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. शिवसरन जंगल में अवैध कटान के धंधे में भी लिप्त था. वह डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा था.

एसएसपी ने शिवसरन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. शिवसरन की गिरफ़्तारी को पुलिस अपराध के खिलाफ बड़ा कदम मान रही है.

Next Story
Share it