DGP ओपी सिंह के कार्यकाल में रेप में 6 और डकैती में 36 फीसदी की कमी
उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने अपने 6 महीने का रिपोर्ट कार्ड मंगलवार को, मीडिया के सामने पेश किया. लखनऊ एटीएस मुख्यालय पर डीजीपी ने कहा कि पिछले 6 महीने में सूबे की कानून व्यवस्था में सुधार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेप की घटनाओं में छह फीसदी की कमी आई है.
अपराधिक घटनाओं में गिरावट के आंकड़े बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में डकैती की घटनाओं में 36 प्रतिशत की कमी आई है. जबकि लूट की वारदात में 19 प्रतिशत की गिरावट है.
उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में 1 फीसदी कमी आई है. बलवा की वारदातें 7 प्रतिशत कम हुए हैं. चोरी की वारदातों में 12 फीसदी और फिरौती में 8 फीसदी की कमी आई है.
डीजीपी के मुताबिक पिछले 6 महीने में सभी अपराधों में वांछित और इनामी 2067 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 62 अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
डीजीपी ने कहा कि आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) बनाई जाएगी. एटीएस की कुल 9 स्पॉट टीम बनेगी और हर टीम में 58 कमांडों होंगें. पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी और गाजियाबाद में स्पॉट का गठन किया जाएगा. स्पॉट कमांडो को एसपीजी, बीएसएफ और आईटीबीपी के द्वारा ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी.
डीजीपी ने कहा कि यह ट्रेनिंग सिर्फ एटीएस के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि इसकी जरूरत पुलिस को भी है. तनाव और दबाव में खुद को कैसे सयंमित रखना है इसके लिए ट्रेनिंग की जरूरत होती है. इस मौके पर उन्होंने ने एक एसओ का भी जिक्र किया जिसने अपना आपा खो दिया था. उन्होंने कहा कि एसओ से बातचीत में उन्हें पता चला कि काम की वजह से वह तनाव में था.
इससे पहले डीजीपी ओपी सिंह ने एटीएस मुख्यालय पर स्पेशल पुलिस ऑपरेशन ट्रेंनिग की शुरुआत की. उन्होंने मुख्यालय में नए ऑडिटोरियम का भी उद्घाटन किया.