Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ब्रह्मदेव समाज के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ रही है भीड़
ब्रह्मदेव समाज के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ रही है भीड़
BY Anonymous25 July 2018 2:27 AM GMT

X
Anonymous25 July 2018 2:27 AM GMT
ब्रह्मदेव समाज के संस्थापक सदस्य श्री अरविंद द्विवेदी (ए०आर०कोआपरेटिव) के आयोजकत्व में अवधपुरी आगरा में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें ब्रह्मदेव समाज के विप्र परिजनों ने अमृत कथा का रसपान कर रहे हैं। इस अवसर पर आज ब्रह्मदेव समाज के संस्थापक श्री राकेश कुमार शुक्ल ने कथा समाप्ति के बाद सभी विप्रों से संगठित होकर एक दूसरे को सहयोग एवं सम्मान देने का आह्वाहन किया तथा अपने आचार,विचार,व्यवहार एवं संस्कार से ब्राह्मण समाज के खोए हुए गौरव को पुनर्प्रतिष्ठापित करने की मार्मिक अपील की।
अरविंद द्विवेदी जी ने उपस्थित विप्र परिजनों से संगठित रहते हुए ब्राह्मण समाज को सुदृढ़ करने की बात की।
Next Story