बस्ती पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार के इस पहल से विपिन के सपनों को लगेंगे पंख
वासुदेव यादव
बस्त । बस्ती पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार के प्रयास से अब विपिन अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेगा । विपिन के मन मे पढ़ने की इच्छा तो थी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह अपनी पढ़ाई नही कर पा रहा था। अब उसके सपनों को पंख लगेंगे । बस्ती पुलिस ऑफिस में अपनी मां के साथ फरियाद करने पहुँचे विपिन ने बातों ही बातों में अपनी जब अपनी पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने तुरंत सहायता उपलब्ध कराते हुए विपिन के पढ़ाई के खर्च का पूरा जिम्मा खुद लेते हुए पूरी मदद का आश्वासन दिया ।
आज जब पुलिस अधीक्षक बस्ती जब अपने कार्यालय में जनता कि समस्याओ को सुन रहे थे तो इसी बीच एक गरीब छात्र विपीन कुमार निवासी डेईडिहा थाना दुबौलिया अपने माँ के साथ आया और अपने गरीबी की दास्तान सुनाने लगा । विपिन द्वारा बताया गया की मेरे पिता मजदुरी करके किसी तरह जीवन यापन कर रहे है,परन्तु मेरे शिक्षा हेतु आर्थिक रुप से सक्षम नही है, मै पढना चाहता हूँ । जिस पर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिलीप कुमार द्वारा मानवीय दृष्टीकोण अपनाते हुए तत्काल शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया गया तथा आगे भी शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान का जिम्मा स्वयं लिया ।