मुरादाबाद बिलारी स्कूली बच्चों ने गांव में रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव स्योडारा स्थित चन्द्रसेन स्मारक इंटर कालेज के छात्रों ने नेहरू युवा केंद्र के स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप अभियान के तहत रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। जिसमें गांव वासियों को साफ सफाई और स्वस्थ रहने के तरीके बताए गए।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने गांव वासियों को जागरूक किया। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता की जिम्मेदारी हमें अपनी स्वयं लेनी होगी। जब हम सब लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी से स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो गांव तो क्या पूरा देश साफ हो जाएगा। फिर हम सब स्वस्थ रहें सकेंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक गुप्ता ने सभी गांव वासियों को स्वच्छ रहने के प्रति जागरुक किया। उन्होंने बोलते हुए कहा कि स्वच्छता स्वस्थ रहने की कुंजी है। गांव का वातावरण स्वच्छ होगा तो सभी गांववासी अनेक बीमारियों से दूर रहेंगे। गंदगी अनेक रोगों की प्रारंभ अवस्था है। इसीलिए गांव के वातावरण को स्वच्छ बनाना है। गांव की स्वच्छता के लिए हर गांववासी की जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जाएं। इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश कुमार, सुभाष मिश्र, चंद्रेश गुप्ता, फरीद अहमद, सुमित गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, नरेंद्र यादव, विकास यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता आदि सहित सभी छात्रों के अलावा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद