तीन स्कूलों के नाम के आगे से हटाया गया 'इस्लामिया'

देवरिया में छह व महराजगंज में एक परिषदीय विद्यालय को इस्लामिया स्कूल में तब्दील किए जाने का मामला गरम ही था कि गोरखपुर जिले में भी मंगलवार को दो स्कूलों को इस्लामिया में बदले जाने का मामला सामने आया। जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने आनन-फानन मंगलवार की दोपहर तक दोनों स्कूलों के आगे से इस्लामिया शब्द मिटवा दिया। देवरिया में भी मंगलवार को एक अन्य विद्यालय के नाम के आगे से इस्लामिया शब्द हटवाया गया। उधर महराजगंज में मिले एकमात्र इस्लामिया स्कूल में अवकाश का दिन शुक्रवार से बदल कर रविवार कर दिया गया।
गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पचमा व प्राथमिक विद्यालय रिगौली तृतीय के इस्लामिया विद्यालय के रूप पिछले कई वर्षो से संचालित हो रहे थे। इस्लामिया के नाम से चलने वाले इन परिषदीय विद्यालयों में पहले साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को होता था और रविवार को स्कूल खुलता था। पर, करीब 10 साल पहले ही इस व्यवस्था को बदल दिया गया। इस समय स्कूल रविवार को ही बंद होते हैं। जब अधिकारियों ने दस्तावेज खंगाला तो यह भी पता चला कि पचमा स्थित स्कूल में कुछ वर्ष पहले तक पत्राचार इस्लामिया विद्यालय के नाम से किया जाता था। यहां तक कि शिक्षकों को ज्वाइन करने के लिए मिले नियुक्ति पत्र पर भी हिंदी में 'ई.' लिखा होता था। विभाग अब इस मामले की पड़ताल करेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लिखा-पढ़ी की भाषा में कहीं से इस्लामिया शब्द का प्रयोग न किया जाए। बीआरसी पर मौजूद अभिलेखों में दोनों विद्यालयों में अब इस्लामिया शब्द का जिक्र नहीं है। पर, यहां की कुछ मोहरों पर यह शब्द है। लेकिन इन विद्यालयों के नाम के आगे इस्लामिया मंगलवार की दोपहर तक लिखा हुआ था। गोरखपुर के ही उरुवा क्षेत्र का पूर्व माध्यमिक विद्यालय, देवराज आज से चार साल पहले तक इस्लामिया परिषदीय विद्यालय के नाम से चलता था। यहां भी शुक्रवार को स्कूल बंद होता था और रविवार को खुला रहता था। मिड डे मील की सूचना शुक्रवार को न आने की दशा में इस विद्यालय की जांच कराई गई तो इसके इस्लामिया होने का मामला प्रकाश में आया था। गोरखपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के अनुसार कैंपियरगंज क्षेत्र के दो विद्यालयों के नाम के साथ इस्लामिया जुड़ा था, सारी व्यवस्था अन्य विद्यालयों की तरह ही थी। अब विद्यालय के नाम से भी इस्लामिया शब्द को हटा दिया गया है। जनपद में अब कोई विद्यालय इस्लामिया नहीं है।
उधर देवरिया में मंगलवार को देसही देवरिया के प्राथमिक विद्यालय हरैया पर लिखे इस्लामिया शब्द को मिटा दिया गया। महराजगंज के परतावल ब्लाक के जद्दू पिपरा गांव में के परिषदीय विद्यालय को इस्लामिया स्कूल में तब्दील किए जाने के मामले में भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवकाश का दिन रविवार कर दिया।