Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जलप्रपात में फंसे चार सैलानी देररात सुरक्षित निकाले गए

जलप्रपात में फंसे चार सैलानी देररात सुरक्षित निकाले गए
X

मीरजापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र के अत्यंत ही मनोरम जल प्रपात लिखनिया दरी पर सोमवार की शाम पिकनिक मना रहे चार सैलानी अचानक वर्षा होने के कारण फंस गए। इसकी सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मध्य रात्रि सभी को सुरक्षित बाहर निकालने मे सफल रही।

पुलिस के अनुसार जमालपुर विकास खंड के लोढ़वा गाव से छह युवक कुलदीप कुमार पटेल 18 वर्ष, संदीप सिंह 22 वर्ष, कुशल सिंह 25 वर्ष, एवं विनय सिंह 20 वर्ष सहित इनके दो और साथी सोमवार को पिकनिक मनाने लिखनिया दरी आए हुए थे और मौज मस्ती के साथ पहाड़ के पश्चिम एवं उत्तर दिशा की तरफ नदी के दूसरे छोर की तरफ चट्टान पर अपना मौज मस्ती कर रहे थे। तभी शाम लगभग साढ़े छह के बाद झरने ( नदी ) मे तेज पानी का बहाव चलने लगा और बादल घिरने से अंधेरा छाने लगा जब लड़को को निकलने का कोई रास्ता दिखाई नही पड़ा तो वे चिल्लाने लगे। संयोग से उनके दो साथी किसी काम से बाहर आए थे। उन सब ने वहां तैनात पुलिस को बताया। पुलिसकर्मियों ने अहरौरा थाने पर सूचना दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर थाने के सिपाहियों के साथ छातों फुलवरिया गाव के दो लडको हरिहर एव विक्त्रम को लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह नीचे फंसे युवकों को हौसला देकर रस्सी फेंककर पहाड़ पर चढ़ने को कहा। इसके बाद किसी तरह ऊपर पहाड़ से पाच किलोमीटर पैदल चलकर सभी को सुरक्षित निकालने में पुलिस सफल रही ।

Next Story
Share it