चंदौली में बोरी की फैक्ट्री में आग, लाखों का नुकसान

चंदौली : मिनी महानगर (पंडित दीनदयाल नगर) इलाका अंतर्गत प्लास्टिक बोरी की फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अग्निकाड इतनी भयावह रही कि दमकलकर्मियों को आग की लपटें ठंडी करने में दो घटे से ज्यादा का वक्त लग गया। आपरेशन में एक बड़ा एवं एक छोटा फायरटेंडर लगाए गया था। अग्निकाड की मुख्य वजह शार्ट सर्किट बताई गई है। हादसे की बाबत फैक्ट्री प्रबंधन ने 50 लाख से ज्यादा के नुकसान की आशका जताई है। दिलचस्प मामला यह भी कि भीषण अग्निकाड के बावजूद इलाके के चौकी प्रभारी के अलावा कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका था।
वाराणसी निवासी आरके चौधरी ने औद्योगिक नगर के फेज नंबर एक में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगाई है। मंगलवार को कंपनी में रोज की ही तरह मजदूर काम कर रहे थे। उसी दौरान फैक्ट्री परिसर स्थित बोरा बनाने को रखे कच्चे माल वाले गोदाम से अचानक धुंआ निकलने लगा। कर्मचारियों की नजर पड़ी तो हो-हल्ला मचाते हुए आग बुझाने की जतन करने लगे। दरअसल, गोदाम में बारदाना (बोरा बनाने का कच्चा माल) के अलावा हजारों की तादाद में तैयार बोरिया पड़ी हुई थीं। कंपनी प्रबंधन को सूचना पहुंची तो दमकल विभाग को हादसे की बाबत सूचना दी जा सकी। कर्मचारी खुद के संसाधन से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। दमकलकर्मी भी कुछ ही देर में दो गाड़ियां लिए पहुंच गए। लेकिन उससे पूर्व ही आग की ऊंची-ऊंची लपटें गोदाम से निकलने लगी थीं। कंपनी के प्रबंधक कौशल कुमार ने कहा कि अग्निकाड में 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।