जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के चुनाव में सपा की श्रीमती रागिनी राय निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित

समाजवादी पार्टी द्वारा जिला योजना समिति के 12 सदस्यों को निर्विरोध बना लेने के बाद जिला सहकारी फेडरेशन के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दीया एक और करारा झटका
वाराणसी 24 जुलाई 2018 : आज जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड वाराणसी के चेयरमैन पद हेतु जिला कलेक्ट्रेट वाराणसी के एडीएम सिटी कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के नेता जमघट लगाए हुए थे। ज्ञातव्य हो कि जिला सहकारी बैंक वाराणसी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता श्री अजय राय की भाभी श्रीमती रागिनी राय चेयरमैन पद हेतु प्रमुख उम्मीदवार थी। भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी श्रीमती विभा मिश्रा को चुनाव जीताना चाहती थी परंतु लोगों के बीच में लगातार अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही भाजपा प्रत्याशी को नामांकन हेतु निर्धारित समय तक अपने पक्ष में 3 डायरेक्टरों का समर्थन प्रस्तावक हेतु हासिल नहीं हो पाया जो कि किसी भी उम्मीदवार हेतु अर्हता मानक था। अंततोगत्वा भाजपा प्रत्याशी प्रस्तावकों के समर्थन के अभाव में नामांकन दाखिल ही नहीं कर पाई तथा अपना नामांकन पत्र स्वयं फाड़कर समाजवादी पार्टी के ऊपर नामांकन पत्र छीनने का आरोप लगाने लगी एवं नामांकन कक्ष के बाहर भाजपा प्रत्याशी समर्थकों के साथ धरने पर भी बैठ गई तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं। इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर एडीएम सिटी महोदय ने अपने विवेक का परिचय देते हुए बगैर किसी राजनीतिक दबाव के भाजपा प्रत्याशी के समस्त आरोपों को नकार दिया तथा समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती रागिनी राय का सिंगल नामांकन होने के कारण उन्हें निर्विरोध चेयरमैन घोषित कर दिया। जीत का प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही समस्त डायरेक्टरों ने रागिनी राय को फूल मालाओं से लादकर विजय उद्घोष किया तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थन न होने के बावजूद भी अपने कुत्सित प्रयासों से चुनाव जिताने के असफल प्रयास पर आक्रोश भी व्यक्त किया।
ज्ञातव्य हो कि कल ही भाजपा द्वारा अजय राय के ऊपर एक विभागीय अधिकारी की तहरीर पर प्रशासनिक दबाव बनाकर कैंट थाने में 5 करोड़ रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिससे कि पुलिस के बल पर इस चुनाव को जीता जा सके परंतु आज डायरेक्टरों की एकजुटता एवं सपा की लामबंदी से भाजपा का यह प्लान भी फेल हो गया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर पीयूष यादव एवं महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल जी सुबह से ही मतदान कक्ष के बाहर डायरेक्टरों एवं समाजवादी साथियों के साथ डेरा डाले हुए थे। उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में जिला महासचिव डॉक्टर रमेश राजभर, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, पूर्व मंत्री डॉक्टर बहादुर सिंह यादव, डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी, महेंद्र सिंह यादव, संजय मिश्रा, राधा कृष्ण संजय यादव, हरीश नारायण सिंह, सुजीत यादव लक्कड़, योगेश सिंह, डॉक्टर सूबेदार सिंह, मनीष सिंह एडवोकेट, हीरू यादव, विवेक यादव, गोपाल पांडेय, प्रशांत सिंह पिंकू, दीपक यादव लालन, अनवर अली, दीपक सिंह, मनोज यादव गोलू, रामकुमार यादव, विनोद शुक्ला की प्रमुख उपस्थिति थी।