सपा ब्लॉक प्रमुख मनोज राय के खेलाफ़ अविष्वास प्रस्ताव हुआ स्थगित,
BY Anonymous24 July 2018 1:32 PM GMT
X
Anonymous24 July 2018 1:32 PM GMT
SDM ख़लीलाबाद ने अविष्वास प्रस्ताव प्रक्रिया पर लगाई रोक। इसके पहले 31 अगस्त 2017 को अविष्वास प्रस्ताव की हुई थी प्रक्रिया, जिसमे एकभी सदस्य नही हुए थे उपस्थित,एक साल के पहले दोबारा नही होसकती अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया, 31 अगस्त 2017 से आज 24 तक नही हुआ है एक साल।102 सदस्यों में 62 सदस्यों ने अविष्वास के लिए डीएम को दिया था शपथ पत्र,अविष्वास स्थगित होने पर भड़के सदस्य, वोटिंग की कर रहे हैं मांग, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात।अविष्वास प्रस्ताव पर स्टे के लिए ब्लॉक प्रमुख मनोज राय ने हाईकोर्ट में दाखिल की है अर्ज़ी, कोर्ट में मामला है विचाराधीन।
Next Story