Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

झाड़-फूंक के बहाने वृद्ध ने किशोरी के साथ किया रेप

झाड़-फूंक के बहाने वृद्ध ने किशोरी के साथ किया रेप
X
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक माह पूर्व झाड़-फूंक के बहाने 65 वर्षीय वृद्ध सोखा ने 16 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। सोखा के घर से बाहर निकलने पर पीड़िता किशोरी से आप-बीती सुनकर परिजन अवाक रह गए। इस पर पुलिस ने सोमवार को वृद्ध सोखा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

फूलपुर कोतवाली के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी को अक्सर मिर्गी आती थी। इधर-उधर झोला छाप डाक्टरों ने इलाज कराने के बाद भी किशोरी रह-रह कर अचानक अचेत हो जाती रही है। इस पर कुछ लोगों ने क्षेत्र के खोजापुर गांव में एक सोखा को दिखाने के लिए सलाह दी। इस पर मां और बाबा किशोरी को लेकर 21 जून को सोखा के घर पर पहुंचे। झाड़-फूंक के लिए सोखा किशोरी को अपने घर के अंदर ले गया और परिजन बाहर ही रहे। इस दौरान घर के अंदर सोखा ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने लगा। बाहर निकलने पर किशोरी की शिकायत पर परिजनों ने विरोध करना शुरू किया,तो सोखा उल्टे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगा। लोक-लाज के भय से परिजन अब तक शांत पड़े रहे।

फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर खोजापुर गांव निवासी 65 वर्षीय इंदजीत राजभर पुत्र रामकरन राजभर के खिलाफ धारा 376,पास्को एक्ट व एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की विवेचना सीओ फूलपुर कर रहे हैं।

Next Story
Share it