Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में नशे में धुत एसआई ने लहराई रिवाल्वर

अयोध्या में नशे में धुत एसआई ने लहराई रिवाल्वर
X

थाना राम जन्मभूमि अयोध्या में तैनात नशे में धुत एसआई को सर्विस रिवाल्वर लहराना और ग्रामीणों को गालियां देना महंगा पड़ा। पुलिस ने एसआई को पकड़कर रात भर थाने में बैठाए रखा। मंगलवार सुबह उसे शांतिभंग करने में चालान किया है। मामला स्थानीय थाना के अलाउद्दीनपुर गांव का है।

अलाउद्दीनपुर निवासी राजेश कुमार थाना राम जन्मभूमि अयोध्या में उपनिरीक्षक पद पर तैनात हैं। सोमवार रात वह नशे में धुत होकर ग्रामीणों को गालियां दे रहा था। साथ ही सर्विस रिवाल्वर बार बार लहरा रहा था। प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार ने दरोगा के हंगामा करने की सूचना यूपी 100 डायल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक राजेश कुमार व अजय कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों को रात भर थाने में बैठाए रखा। उपनिरीक्षक राजेश कुमार का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक समेत दो लोगों को शांति भंग करने में चालान किया गया है। उपनिरीक्षक के पास कोई सर्विस रिवाल्वर नहीं मिली है।

Next Story
Share it