केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल : नरेश उत्तम

बछरावां । रायबरेली -समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का समाजवादी पार्टी कार्यालय बछरावां में फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी के मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम पृथक किया जा रहा है। केंद्र में भाजपा की सरकार व प्रदेश में भाजपा की सरकार किसानों की विरोधी सरकार है। किसान आवारा जानवरों से परेशान हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। प्रदेश में हत्या ,डकैती ,लूट की वारदातें अत्यधिक बढ़ चुकी हैं। केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराएगी क्योंकि समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकसभा के चुनाव में प्रत्याशी भारी जीत हासिल करेंगे। क्योंकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं और पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता चुप बैठने वाला नहीं है। आगामी लोकसभा के चुनाव में सड़कों पर उतर कर भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेगा। इस मौके पर सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ,जिला अध्यक्ष राम बहादुर यादव, विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ,ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र चौधरी उर्फ रामजी, सत्येंद्र श्रीवास्तव ,एजाज अहमद, अनस, शशिकांत मिश्रा, डॉक्टर चंद्रमणि त्रिपाठी ,रानू अकेला ,महेंद्र सिंह यदुवंशी, जितेंद्र सिंह यदुवंशी, कुंवर वीर भान सिंह, समर बहादुर चौधरी ,सरल सिंह, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।