Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श्रीनगर में CRPF काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

श्रीनगर में CRPF काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
X

श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर हमला कर दिया। यह हमला श्रीनगर के बाटमालू चौक के पास किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद भी हो गया है। आतंकियों की गोली से एक जवान जख्मी हो गया था, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

वहीं जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मोर्टार का गोला फटने से मंगलवार को 10 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में मोर्टार के गोले को टटोलने के दौरान इसमें विस्फोट हो गया जिसमें आशिक हुसैन घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने विशेष उपचार के लिए सरकारी चिकित्सा कॉलेज जम्मू भेज दिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के निकटवर्ती सवजियान सेक्टर में आधे घंटे से ज्यादा समय तक छोटे हथियारों से गोलीबारी भी हुई।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं हुआ । सेना ने एलओसी पर संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Next Story
Share it