Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कैदी को कोर्ट से घर ले गया सिपाही, फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कैदी को कोर्ट से घर ले गया सिपाही, फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
X

लखनऊ : दस साल पूर्व हुए हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दो सगे भाइयों को सोमवार दोपहर कचहरी में पेशी पर लाने के बाद सिपाही उन्हें घर लेकर चला गया। आरोपी के घर पहुंचने की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

वहीं हत्यारे पर पीड़ित पक्ष ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने सिपाही व हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस लापरवाही के चलते सिपाही को निलंबित भी कर दिया गया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में वर्ष 2008 में कैलाश तिवारी हत्याकांड के मामले में गांव के ही देशराज यादव, जगदीश यादव व रामकुमार यादव को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

इनमें रामकुमार यादव की वर्ष 2016 में जेल में मृत्यु हो चुकी है जबकि हत्यारे दो भाई देशराज यादव व जगदीश यादव इस समय जेल में निरूद्व है और पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है। सोमवार को दोनों भाई जगदीश व देशराज की अदालत में पेशी थी जिसके लिए पुलिस लाइन में तैनात सिपाही विवेक मिश्रा इनकी सुरक्षा में लगाया गया था।

दोनों भाइयों को कचहरी में पेशी करवाने के बाद सिपाही विवेक मिश्रा ने एक मैजिक वाहन से दोपहर में उन्हें उनके कुर्सी क्षेत्र के अकबरपुर गांव स्थित घर पहुंचा दिया। हत्या के मामले में उम्रकैद काट रहे दो भाइयों को घर में देख लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान आस पास के लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया व पुलिस अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया।

पासपोर्ट मामले में भी निलंबित हुआ था सिपाही


हत्यारे भाईयों को घर पहुंचाने मामले में निलंबित किए गए सिपाही विवेक मिश्रा का विवादों से पुराना नाता है।

इस साल के शुरूआत में जैदपुर थाने में तैनाती के दौरान तस्कर सहीम का पासपोर्ट बनने के मामले में भी एसपी द्वारा विवेक मिश्रा को निलंबित किया था। अभी कुछ दिन पूर्व ही विवेक बहाल हुआ था जिसके बाद यह हरकत फिर सामने आ गई है।

हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दो सगे भाइयों को उनके घर लेकर जाने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। सिपाही व दोनों हत्यारे भाईयों के खिलाफ कुर्सी थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। - दिगंबर कुशवाहा, प्रभारी एसपी

Next Story
Share it