लखनऊ विश्वविद्यालय ने लगाया इन कॉलेजों में एडमिशन पर बैन, देखें लिस्ट
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 10 सहयुक्त कॉलेजों के 19 पाठ्यक्रमों में दाखिले पर रोक लगा दी है। इन कॉलेजों ने अस्थायी मान्यता की अवधि समाप्त होने के बावजूद स्थायी मान्यता और विस्तारण के लिए आवेदन ही नहीं किया। इसे देखते हुए लविवि ने कॉलेजों को नए दाखिले लेने से मना कर दिया है। अगर कॉलेज इन पाठ्यक्रमों में दाखिले ले भी लेंगे तो उनकी परीक्षा नहीं कराई जाएगी।
इन कॉलेजों पर लगी रोक
कॉलेज पाठ्यक्रम
सामा डिग्री कॉलेज बीबीए, बीसीए
जीएसआरएम मेमोरियल डिग्री कॉलेज बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी, बीए
राष्ट्रीय कथक संस्थान मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स
सत्यानंद उच्च शिक्षा संस्थान बीकॉम ऑनर्स
मान्यवार कांशीराम पर्यटन संस्थान बीबीए, बीबीए टूरिज्म
एलएन एकेडमी महाविद्यालय बीए, बीबीए, बीकॉम
लाला महावीर प्रसाद ओम प्रकाश वर्मा कन्या महाविद्यालय बीकॉम, बीए
स्व. कांशीराम स्मारक महाविद्यालय, काकोरी बीए
केजीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीबीए, बीए
पंडित मदन मोहन मालवीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज बीए