Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इस्लाम में गायों का मांस खाना 'हराम'गाय मारने वालों पर हो कार्रवाईः वसीम रिजवी

इस्लाम में गायों का मांस खाना हरामगाय मारने वालों पर हो कार्रवाईः वसीम रिजवी
X

लखनऊ -मुसलमानों को गोमांस खाना बंद करना चाहिए। गायों को मारना बंद होना चाहिए। इस्लाम में गायों का मांस खाना 'हराम' भी है। यह कहना है शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप भीड़ को रोक नहीं सकते, सुरक्षा हर जगह तैनात नहीं की जा सकती है। इसलिए गाय को मारने वालों को सख्त सजा देने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिये।

बताते चलें कि इसके पहले भी यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि धर्म के नाम पर चांद-सितारे वाले हरे झंडे (पाकिस्तान मुस्लिम लीग) लहराने पर रोक लगे। याचिकाकर्ता वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि ऐसे संस्थानों, व्यक्तियों और धार्मिक संस्थाओं के खिलाफ करवाई की जाए जो पाकिस्तान मुस्लिम लीग वाले झंडे लहरा रहे हैं, क्योंकि ये इस्लामिक झंडे नही हैं।

इसके अलावा यूपी शिया सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने मदरसों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि मदरसों की तालीम से बच्चे आतंकवादी बन रहे हैं। रिजवी ने कहा कि मदरसों से पढ़कर कोई इंजीनियर, डॉक्टर और आईएएस नहीं बनता। हां कुछ मदरसों से पढ़कर बच्चे आतंकवादी जरूर बने हैं। उन्हें बम बनाने की शिक्षा दी जा रही है। रिज़वी ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम को चिट्ठी लिखकर मदरसों को सीबीएसई, ईसीसीई और राज्य शिक्षा बोर्ड से जोड़ने की मांग की है।

Next Story
Share it