दुधवा रिजर्व में हाथियों ने छकी दावत, खानें में मिला गन्ना और केला

लखीमपुर - हाथियों की हिफाजत और उनके स्वास्थ्य को लेकर संजीदा हुए दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने सोमवार को हाथियों को शानदार दावत दी। ऐसा यहां पहली बार हुआ। हाथियों ने जमकर फल, गन्ना और गुड़ खाया। यह आयोजन पिछले दो दिनों से सलूकापुर रेंज में चल रहे एलीफैंट हेल्थ एंड हैप्पीनेस कैंप का हिस्सा था। साथ ही हाथियों को अब डाइट प्लान के अनुरूप ही भोजन दिया जाएगा।
दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन, पेट्रोलिंग और मानव वन्यजीव संघर्ष से निपटने में पालतू हाथियों की विशेष भूमिका रहती है। हाल ही में यहां एक के बाद एक तीन हाथियों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो मौतें असामयिक थी। कुछ समय पहले कर्नाटक से दस हाथियों का दल यहां लाया गया था, जिन्हें भीरा वन निगम डिपो के एलीफैंट कैंप में रखा गया है। सोमवार को अधिकारियों ने इन हाथियों को दावत दी।
यहां पर फील्ड डायरेक्टर रमेश पांडेय भी मौजूद थे, जिन्होंने दावत की मेजबानी करते हुए उन्हें केले, गन्ना, गुड़ आदि परोसा। बताया कि आगे भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे। प्रत्येक हाथी के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद विशेषज्ञों की राय लेकर एक डाइट प्लान तैयार किया गया है। इसी के अनुरूप हाथियों को भोजन दिया जाएगा। इसके लिए यहां मेस भी बनाई गई है। वन निगम डिपो में रह रहे कर्नाटक के दस हाथियों के अलावा सलूकापुर के 12 और हाथियों को दावत दी गई।
हर हाथी को दो किलो लौकी, एक किलो गुड़, दो किलो कद्दू, एक अनानास, एक कटहल, दस किलो केला, दो किलो खीरा और 10 किलो गन्ना खिलाया गया।