बच्चों को स्कूल ले जा रही टाटा मैजिक नाले में पलटी, कई घायल
BY Anonymous24 July 2018 7:31 AM GMT

X
Anonymous24 July 2018 7:31 AM GMT
गोरखपुर - पिपराइच थाना क्षेत्र के कुरमौल उर्फ बड़हरा के पास मंगलवार को स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक नाले में पलट गई। वाहन में सवार एक दर्जन बच्चे मामूली रूप से चुटहिल हो गए। सूचना मिलते ही अभिभावक मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर घर चले गए। सभी बच्चे कुसम्ही क्षेत्र के रहने वाले हैं।
मंगलवार सुबह बच्चे टाटा मैजिक वाहन में सवार होकर मदरसा वर्षीया अलिया स्कूल कुरमौल उर्फ बड़हरा में पढ़ने जा रहे थे। स्कूल से पहले ही नाला है। वाहन जैसे ही वहां पहुंचा उसके स्टेयरिंग का राड टूट गया और पलटते हुए वाहन नाले में जा गिरा। इस बीच खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने वाहन पलटते हुए देखा तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और सभी बच्चों को सकुशल बचा लिया।
Next Story