बाराबंकी में किशोरी को जिंदा जलाया, आरोपी फरार

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किशोरी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोरी को उसके पड़ोस के ही एक लड़के ने अपनी मां के साथ मिलकर आग लगा दी। किसी तरह लड़की अपने घर पहुंची और परिजनों को आप-बीती बताई। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, यह मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के गांव चौखंडी का है। यहां रहने वाली एक किशोरी सोमवार सुबह करीब 9 अपने घर पर ही थी। इसी दौरान पड़ोस के कुछ बच्चे उसके घर पर ही खेल रहे थे। लड़की के परिजनों का आरोप है कि जब किशोरी पड़ोसी के बच्चों को छोड़ने गई तो वहां पर दूसरे घर में मौजूद अमित वर्मा नाम के लड़के ने उसे जबरदस्ती घसीट लिया और अपनी मां के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। परिजनों ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि लड़की ने मरने से पहले बयान दिया है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि लड़की का आरोपी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।