हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस चौकी के पास मोबाइल शाप को बनाया अपना निशाना

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के बीवीगंज चौकी से कुछ दूरी पर हुई चोरी की इन वारदातों ने पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल कर रख दी है। चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेह की नजर से देखा जा रहा है।
बीवीगंज चौकी के दो सौ मीटर के दूरी पर चौराहे के पास जीके मोबाइल कीं दुकान से तीस हजार कैश कई एंड्रायड मोबाइल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने मंगलवार कीं रात मोबाइल शाप में पीछे से सेंध लगाकर सारे एंड्रायड मोबाइल चोरी कर लिए। मोबाइल दुकान के दुर्गा प्रसाद के पुत्र जिन्नी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाया। और पुलिस ने आकर छानबीन कर रही हैं।
दुकान मालिक जिन्नी से प्राप्त जानकारी के अनुसार की दुकान बीवीगंज चौराहे पास है। सोमवार रात को वह अपनी दुकान बंद कर चला गया। सुबह छः बजे के करीब दुकान खोलने आया.शटर खोलते ही होश उड़ गए। पीछे से दीवार काटी गयीं थीं। जब वह दुकान पर गया तो उसने देखा कि दुकान से सारे मोबाइल फोन गायब थे। जिन्नी ने बताया कि वह रोज रात को नौ बजे के बाद अपनी दुकान बंद कर देता है। उसने बताया कि दुकान में जितने भी एंड्रायड मोबाइल थे,वह सभी दुकान से गायब हैं। कुल एक से दो लाख का नुकसान का अनुमान बताया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर इसकी छानबीन की और मामला दर्ज कर लिया है।