ताईवान जायेंगी पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की प्रतिभावान छात्रा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी विशिष्टपहचान स्थापित कर रहा है। इस विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक सत्यम सुंदरम मौर्य भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चाइना की यात्रा करके वापस आ चुका है जबकि दूसरी स्वयंसेविका शरीयत फातमा कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 26 जुलाई से 2 अगस्त 2018 तक ताइवान की यात्रा करेगी ।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 10 सदस्य इंडियन यूथ डेलीगेशन में प्रतिभाग करेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ0 राजाराम यादव ने शरीयत फातमा के चयन पर खुशी व्यक्त की है उन्होंने यह आशा व्यक्त की है कि शरियत फातमा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साथ-साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत को ताइवान के साथ साझा करेगी। विश्वविद्यालय के लिए एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।विदित हो कि शर्यत फातमा अख्तर हसन रिजवी शीया डिग्री कॉलेज जौनपुर की बी0एस-सी0 भाग तीन की महाविद्यालय की टॉपर है। शरीयत फातमा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार मौर्य ,समस्त गुरुजनों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर राकेश यादव को दिया है।