बदली जाएगी माफिया अतीक अहमद की जेल, बैरक में मिला था आपित्तजनक सामान
देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद की जेल बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए देवरिया के जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कारागार मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने बताया कि इस प्रस्ताव को जल्द ही शासन को भेजा जाएगा, जहां से जेल बदलने पर निर्णय होगा। उन्होंने बताया कि कई और अपराधियों की भी जेल बदलने के लिए जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, पिछले दिनों देवरिया जेल में छापेमारी के दौरान अतीक अहमद की बैरक से चाकू, सिम कार्ड और पेन ड्राइव बरामद हुए थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि अतीक को यहां से किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
देवरिया जेल में मोबाइल व लैपटॉप का इस्तेमाल आम
सूत्रों की मानें तो कुख्यात अपराधी अतीक की मनमानी से देवरिया जेल प्रशासन त्रस्त है। पिछले दिनों जब डीएम व एसपी ने मिलकर जेल में छापेमारी की थी, तो अतीक की बैरक से चार पेन ड्राइव, दो सिमकार्ड व चाकू बरामद किए गए थे।
पेन ड्राइव का इस्तेमाल बिना कंप्यूटर, टीवी या लैपटॉप के संभव नहीं है। ऐसे में पेन ड्राइव मिलने की जांच स्थानीय प्रशासन भी कर रहा है।