मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले अमर सिंह
BY Anonymous24 July 2018 2:12 AM GMT

X
Anonymous24 July 2018 2:12 AM GMT
सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अमर सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने आजमगढ़ व पूर्वांचल के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की है।
अमर सिंह सोमवार को राजधानी में थे। सपा से बगावत के बाद उनके तेवर बदले हुए हैं। वह देर शाम मुख्यमंत्री से मिलने उनके एनेक्सी स्थित दफ्तर पहुंचे।
उन्होंने सीएम से हुई बातचीत का ब्योरा नहीं दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि वह लखनऊ आए थे, इसलिए सीएम से शिष्टाचार भेंट करने आ गए। सिंह की इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
Next Story