Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जरवल के ब्लॉक प्रमुख की सड़क हादसे में मौत

जरवल के ब्लॉक प्रमुख की सड़क हादसे में मौत
X
बहराइच : जरवल के ब्लाक प्रमुख नूर हुसेन को सोमवार को दोपहर बाराबंकी जिले के मसौली के पास वाहन ने ठोकर मार दी। इलाज के लिए उन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। उन्हें सहारा हास्पिटल ले जाया गया। जहां शाम 4 बजे उन्होंने अन्तिम सांस ली।

जरवल के ब्लाक प्रमुख 48 वर्षीय नूर हुसैन पुत्र गिरिजा हुसैन निवासी ग्राम प्यारेपुर थाना कैसरगंज अपनी गाड़ी से सोमवार को सुबह लखनऊ जा रहे थे, उनके साथ सिर्फ ड्राइवर था। बाराबंकी जिले के मसौली के पास उनकी गाड़ी पंचर हो गई। उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा कि वह रोडवेज बस से जा रहे हैं। तुम गाड़ी पंचर बनवा कर गाड़ी ले आना। ड्राइवर ने रोडवेज बस को हाथ दिया, बस रुकने से पहले ही पीछे से आ रही मैजिक ने ब्लाक प्रमुख को ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों व ड्राइवर ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल बाराबंकी भेजवाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही उनके भाई मसकूर हुसेन अपने साथियों के साथ पहुंच गए। उन्हें सहारा हास्पिटल लखनऊ ले जाया गया। नूर हुसैन के सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से अपराह्न 4:00 बजे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक छा गया।

Next Story
Share it