मात्र दस रूपये के लिए, अपने तीन मासूम बच्चों को बिजली के खंबे से बांध कर बुरी तरह पीटा

अमरोहाः जिले के गजरौला थाना इलाके में एक जल्लाद बाप ने महज दस रुपये के नोट को खो देने पर अपने ही तीन मासूम बच्चों के हाथ को बिजली के खम्बे पर रस्सी से बांधकर जल्लादों की तरह पीटा।
बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले वालों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की तो जल्लाद बाप ने उन्हें भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर डराना चाहा पर मोहल्ले वालो ने ना सिर्फ जल्लाद बाप के चंगुल से बच्चों को छुड़ाया बल्कि आरोपी की करतूत को मोबाईल से फोटो खींचकर उसके खिलाफ पक्का सबूत भी इकठ्ठा कर दिया।
मामला अमरोहा जिले के गजरौला थाना इलाके के सलेमपुर रोड स्थित मोहल्ला जलाल नगर का है। यहां रहने वाला इस्लाम कुछ काम धाम करता नहीं है बल्कि घर में रहकर आये दिन अपने बच्चों और बीवी के साथ मारपीट करता रहता है।
रविवार को इस्लाम ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं और अपने 5 वर्षीय बेटे रिहान , 4 वर्षीय बेटे आयान व 3 वर्षीय बेटी इकरा को महज दस रुपये खो जाने पर बिजली के खम्बे से बांधकर बुरी तरह पीटा।
किसी ने पूरी घटना की मोबाइल पर फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तभी से जल्लाद पिता घर से फरार है। जल्लाद की पीटा की पिटाई से घबराये बच्चे कैमरे पर कुछ बोल भी नहीं पा रहे हैं। बस इतना जरूर बता रहे हैं की उनका बाप सिर्फ दस रुपये के लिए उन्हें पीटा।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। कोई तहरीर मिलेगी कार्रवाई की जाएगी।