नौकरी की तलाश में निकलीं बेटी नहीं लौटी, परेशान मां ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुरः जॉब करने की बात कहकर 5 दिन पहले घर से निकलीं एक नाबालिग युवती के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। काफी खोजबीन के बाद भी लड़की के न मिलने पर परिजन ने पुलिस को मामले के बाबत जानकारी दी।
पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है। गायब लड़की की मां का आरोप पड़ोस के घर मे आने वाले दो लोगों द्वारा जॉब दिलाने की बात कहने के चलते उनकी बेटी गायब हुई है।
थाना महमूदाबाद थाना इलाके के खेटोरा आतानगर गांव की रहने 17 वर्षीय पम्मी देवी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के पास प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन 3 माह से कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स कर रही थी।
कोर्स कंपलीट होने के बाद उसी फाउंडेशन के 2 लोग आए दिन पम्मी के घर आकर उसे जॉब दिलाने की बात कहते थे। पम्मी की माँ के मुताबिक, वो नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी जॉब करने के लिए बाहर जाए। लेकिन पम्मी की जिद के आगे उनकी एक न चली।
जॉब करने की बात कह कर पम्मी घर से चली गईं। लेकिन 5 दिन बीतने के बाद भी जब पम्मी वापस नहीं आई तो परेशान माँ ने उसकी खोज ख़बर लेने शुरू की, इसी सिलसिले में वो फाउन्डेशन के उन लोगों से भी मिली लेकिन उनके इनकार के बाद कि पम्मी उनके पास आई ही नहीं, पम्मी की माँ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।