समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ निःशुल्क चिकित्सा लगाएगा

मैनपुरी- आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय आवास विकास मैनपुरी पर जिलाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ डा0 शाहनबाज आलम की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रकोष्ठ की माँसिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समाजवादी पार्टी की नितीयों और रीतियों को बढाने पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही प्रकोष्ठ की तरफ से एक निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाया जायेगा। जिसमें मरीजों को मुफ्त सुविधा मिलेगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा जी ने कहा कि समाज में चिकित्सकों का एक अलग स्थान है और इसको समझते हुए पार्टी ने इस प्रकोष्ठ का गठन किया है। जिलाध्यक्ष डा0 शाहनबाज आलम ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आने वाले समय में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिये लग जाने का आवहन किया। जिलामहासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ डा0 एस0एन0 सिंह ने प्रत्येक नगर एवं विधानसभा अध्यक्षों से शीघ्र ही कार्यकारिणी घोषित कर अवगत कराने को कहा है।
इस अवसर पर जिलामहासचिव श्री सुखवीर सिंह यादव, डा0 यदुवीर सिंह, डा0 अभिषेक यादव, डा0 एस0एन0 कुशवाह, डा0 ध्रुव यादव, डा0 अमित यादव, डा0 यतेन्द्र यादव, डा0 राजीव कुमार, डा0 शील कुमारी, डा0 नवनीत कुमार, डा0 नितिन यादव, डा0 रंजीत यादव, डा0 सुभाष चन्द्र, डा0 महेश चन्द्र, डा0 सचिन यादव, डा0 के0के0 यादव, रोहन सिंह शाक्य, योगेन्द्र सिंह पाल, डा0 जीशान, डा0 कृपाल सिंह, डा0 कौशलेन्द्र यादव आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।