अमौसी से मुंशीपुलिया के लिए जल्द शुरू होगा मेट्रो से सफर

2019 के आम चुनाव से पहले दिसम्बर से लखनऊ मेट्रो अमौसी से मुंशीपुलिया स्टेशन के बीच करीब 21.5 किमी लंबे रूट पर कॉमर्शियल रन शुरू कराएगा। यह तैयारी एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के काम में छह महीने से अधिक का वक्त लगने की वजह से है। इस स्टेशन का निर्माण भूमिगत हो रहा है।
वहीं, एयरपोर्ट की वजह से कई सुरक्षा प्रतिबंधों का भी पालन निर्माण कार्य के दौरान करना होता है। ऐसे में यात्रियों को कॉमर्शियल रन शुरू होने के करीब दो महीने तक अमौसी से एयरपोर्ट जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना होगा।
मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट स्टेशन के निर्माण को प्राथमिकता पर रखा गया है।
इसके बाद भी एयरपोर्ट अथॉरिटी की वजह से यहां काम में तेजी नहीं लाई जा पा रही है। इसकी वजह है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा को भी ध्यान में रखना है। इसी कारण एयरपोर्ट स्टेशन तक जाने को सुरंग के लिए भी टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का उपयोग नहीं किया गया। इसे खोदाई की आम मशीनों से कट एंड कवर विधि से तैयार किया गया है।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट स्टेशन पर अभी केवल ग्राउंड लेवल पर छत बनाने का काम पूरा किया गया है। कोनकोर्स लेवल का काम चल रहा है। इसके बाद ही प्लेटफार्म लेवल पर काम शुरू होगा। वहीं, अभी करीब 1.20 किमी लंबी सुरंग में भी ट्रैक बिछाना है। इसके बाद यहां सिग्नल, ट्रैक्शन का काम शुरू हो पाएगा। इसमें छह महीने से अधिक का वक्त लगेगा। ऐसे में फरवरी 2019 में ही एयरपोर्ट स्टेशन शुरू हो पाएगा।
रेडलाइन पर कॉमर्शियल रन शुरू करने के लिए काम पूरा करने की डेडलाइन 31 मार्च 2019 है। एक अप्रैल 2019 से कॉमर्शियल रन के लिए तारीख लखनऊ मेट्रो ने तय की है। लेकिन, केंद्र व राज्य दोनों की सरकार इसे दिसंबर 2018 के अंत तक शुरू करना चाहते हैं।
इसके लिए लखनऊ मेट्रो को भी निर्देश दिए जा चुके हैं, जिससे काम समय रहते पूरा कर लिया जाए। मेट्रो भूमिगत रूट चारबाग से हजरतगंज और आगे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशीपुलिया के बीच एलीवेडिट रूट के काम को सितंबर तक पूरा कर ट्रायल रन शुरू करा देगा।
तैयार हो रहा अमौसी स्टेशन
अमौसी स्टेशन का काम लखनऊ मेट्रो फाइनल कर रहा है। अगले महीने तक यहां यात्री सुविधाएं विकसित कर ली जाएंगी। अभी स्टेशन की फिनिशिंग का काम चल रहा है। सिविल वर्क को काफी पहले ही खत्म कर लिया गया है। यहां से एयरपोर्ट केवल एक किमी ही दूर है। यह स्टेशन एयरपोर्ट की एंट्री के पास कानपुर रोड पर एलीवेटिड बनाया जा रहा है।
इन स्टेशनों को जोड़ेगी रेडलाइन
एयरपोर्ट, अमौसी, ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णानगर, सिंगारनगर, आलमबाग, आलमबाग बस अड्डा, मवैया, दुर्गापुरी, चारबाग, हुसैनगंज, सचिवालय, हजरतगंज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, विश्वविद्यालय, आईटी कॉलेज, बादशाहनगर, लेखराज मार्केट, आरएस मिश्रा नगर, इंदिरानगर, मुंशीपुलिया।