छात्र छात्राओं को सरकार की ओर से यूनिफार्म का वितरण किया गया
BY Anonymous23 July 2018 7:14 AM GMT

X
Anonymous23 July 2018 7:14 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी नगर के प्राइमरी स्कूल कोठी बिलारी मैं सोमवार को छात्र छात्राओं को सरकार की ओर से यूनिफार्म का वितरण किया गया वार्ड सभासद शमीम बेगम असरार हुसैन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हेड मास्टर कमर जिया फरीद उद्दीन शोएब आरा तरन्नुम जहां आदि द्वारा वितरण किया गया ड्रेस पाकर बच्चे खुश हो गए.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story