फेक न्यूज़ रोकने को UP पुलिस ने मारा डॉन का डायलॉग...अपुन इधरिच है
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भी 'सैक्रेड गेम्स' की लोकप्रियता का फायदा उठाने की कोशिश की है. यूपी पुलिस ने सोमवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लोगों को फेक न्यूज़ के बारे में चेताया. इसके लिए उन्होंने सैक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दिकी द्वारा निभाए गए गणेश गायतोंडे के किरदार का सहारा लिया.
यूपी पुलिस ने लिखा है कि जब तक फेक न्यूज़ का ये खेल खत्म नहीं होगा, अपुन इधर इच है. सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की पुलिस का ये अवतार हर किसी को पसंद आ रहा है.
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी बढ़ाई है. अब वह ट्विटर, फेसबुक के जरिए लोगों को सचेत करना, केस से जुड़ी जानकारी देना समेत अन्य जानकारियों को लगातार साझा करती है. यूपी पुलिस पहले भी इस प्रकार के अनोखे तरीके से लोगों को सचेत करती आई है.
सिर्फ उत्तर प्रदेश की पुलिस ही नहीं बल्कि मुंबई पुलिस के द्वारा बनाए जाने वाले मीम और सूचनात्मक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहते हैं. जिन्हें युवाओं में काफी पसंद किया जाता है.
हाल ही के दिनों में फेक न्यूज़, वायरल चीज़ों को लेकर काफी बवाल हुआ है. फेक न्यूज़ के कारण ही कई बार लिंचिंग की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद से ही सुप्रीम कोर्ट से लेकर देश की सरकार तक पर इसे रोकने में जुटी हैं.